गुरुवार, 20 जून 2019

एसएसपी अमित पाठक का जलवा कायम

मुरादाबाद ! मुरादाबाद के नये एसएसपी अमित पाठक ने सबसे पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का वादा शहर के लोगो से किया है।और उस वादे का असर देखने को भी मिल रहा है।अगर शहर में सबसे ज़्यादा अतिक्रमण ग्रस्त थाने व चौकी की बात करें तो उनकी हालत कुछ प्रतिशत सुधरी है।


कोतवाली सदर क्षेत्र।


इम्पीरियल तिराहे से टाउनहॉल तक बुधबाज़ार में दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।ताड़ीखाने चौराहे से GMD रोड शराब गोदाम , विकास मंज़िल तक दोनों साईट में अतिक्रमण मौजूद है।टाउनहॉल से चौराहे से मानपुर , संभल वाले लड्डू वालो की दुकानों के आगे 3-3 फ़ीट अतिक्रमण मौजूद है।इम्पीरियल तिराहे से काशीपुर बस स्टैंड तक ठेले का अतिक्रमण है।बर्तन बज़ार में शाही मस्जिद के सामने प्रकाश आइसक्रीम वाले का बड़ा काउंटर आज भी एसएसपी साहब के आदेश का प्राप्त न होना दर्शा रहा है।


थाना मुगलपुरा क्षेत्र।


पहले ही झटके में 20 % अतिक्रमण हुआ साफ़।


शाम को प्रिंस रोड पर हाफ़िज़ बनने की पुलिया तक रेस्टोरेंट में आने वाले वाहनों का जाम तो वही गुलशन ए करीम होटल ने बिजली के खम्बे की आड़ में किया पुनः फ्राई कॉंटर लगा कर किया पुनः अतिक्रमण किया।मंडी चौक चौराहे से पान दरीबा जाने वाले रोड पर रोज़ शाम को चाट पकोड़ी वालो का जाम, तो दोपहर 12 बजे तक फ्रूट व सब्ज़ी वालो का सड़क के दोनों साईट अतिक्रमण से भयंकर जाम।


थाना गलशहीद क्षेत्र।


पहले ही आदेश में प्रिंस रोड पर गलशहीद चौराहे से चड्ढा सिनेमा तक 30 % जाम मुक्त,


गलशहीद चौराहे से CO कटघर के कार्यलय तक अतिक्रमण, CO कटघर के कार्यलय से मिली सरकारी स्कूल की दीवार से मिलाकर खड़ी होती हैं खनन कर रेता लाने वालो कि बैलगाड़ी।प्रिंस रोड से इस्माईल रोड होते हुये लंगड़े की पुलिया के चौराहे पर जाने वाली सड़क पर कबाड़ियों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क का वजूद मिटा दिया गया है।थाना गलशहीद के बाहर चंद मीटर पर ही हलवाई का क़ब्ज़ा, फ्रूट वालो का क़ब्ज़ा, अवैध व नियम विरुद्ध बनी मार्किट की पार्किंग सड़क पर होना, लगभग 60 % थाना गलशहीद में तैनात पुलिसकर्मियों का पसंदीदा नॉनवेज बनाने वाले मारूफ़ चिकन सेंटर का नाली से बाहर लगे टेलीफोन के ख़राब खंभे की आड़ में 5 फ़ीट से ज़्यादा बाहर निकली दुकान अतिक्रमण में बहुत बड़ा योगदान दे रही है।


थाना कटघर कोतवाली।


अतिक्रमण 15 प्रतिशत कामयाब।दस सराय चौकी से आबिद मार्किट तक दोनों साईट अतिक्रमण मौजूद है।थाना कटघर के सामने नये बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण मौजूद है।


नागफनी थाना।


05% अतिक्रमण साफ़ हुआ है।


मुरादाबाद के लोगो को अगर आईपीएस अमित पाठक साहब पर कोई शक़ हो तो वो आगरा में अपने किसी परिचित को कॉल कर उनके बारे में जान लें, ये सच वाले दबंग आईपीएस हैं फ़िल्म वाले नही।पाठक जी जो बोलते हैं उसे पूरा भी करतें हैं, अमित जी ट्रांसफ़र से घबरातें भी नही हैं।तो आप लोग जल्द अपनी आदत बदल लें, दो पहिया वाहन पर हेलमेट ज़रूर लगाएं, कार में सीट बेल्ट भी लगाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...