संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी,गढ़वा ! स्वंयसेवी संस्था दृष्टियूथ आर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों ने प्रखंड स्थित कस्तूरबा स्कूल की विद्यार्थियों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना। संस्था के प्रधान-सचिव शशांक शेखर के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने सोमवार को विद्यालय पहुँच पढ़ने वाली बच्चियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना ।साथ ही डीसी से मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओं को दूर कराने का आस्वासन दिया।छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की काफी कमी है,जिस कारण हम सबों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।10 वी कक्षा की पढाई प्रभावित है। बता दें की अभी तक 10 में पढ़ने वाली बच्चियों को किताब नही मिल पाई है। वर्ग -कक्ष व होस्टल में पंखों की भी कमी है,जिस कारण इस भीषण गर्मी में काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।बच्चियों ने भ्रमण पर आई टीम के लोगो को बताया कि हम लोग यहाँ पर खुश हैं।शशांक शेखर ने छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई महीना में लड़कियों की प्रखंड स्तरिये फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा,जिसमे कक्षा 9-10 का कक्षा 11-12 के साथ मैच खेलना होगा,जिसमें कस्तूरबा स्कूल भी भाग लेगा।
मौके पर सचिव साजिद सैम ,उप सचिव सचिन कुमार गुप्ता,राजन कुमार ,अंकित दुबे वार्डेन विजया लक्ष्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.