सोमवार, 17 जून 2019

डूडा में चल रही है अधिकारीयो की मिलीभगत

गाज़ियाबाद !  लोनी उपजिलाधिकारी एवम डूडा अधिकारी नगर पालिका परिसर में जो कैंटीन चला रहा है।यह मांगेराम नाम का व्यक्ति लोनी की गरीब जनता के फार्म भरवाने के नाम पर भी ₹5000लेता है।आश्वासन देता है कि लोन करा दूंगा।आखिर इसे किसका संरक्षण प्राप्त है? क्षेत्र में सरकारी फ्लैट दिलवाने व ढाई लाख रुपए दिलवाने के नाम पर अवैध उगाई कर रहा है।लोन कराने के बाद ₹25000लेता है। बाद में और पहले ₹5000लेता है।फॉर्म भरवाने वह लिस्ट में नाम जुड़वाने के नाम पर कृपया करके इसके फर्जी वाले के कार्यों की जांच कराने का कष्ट करें।
और जो पात्र नहीं है।उनके फार्म भरवा कर लिस्ट में नाम चडवा कर अवैध उगाही करता है।यह फोटो वही का है।जिनके नाम चडवा कर ढाई लाख रुपए की सरकारी योजना के तहत ₹25000लेने की बात हुई है इस महिला के घर को देखकर लगता है।कि यह पात्र है।सरकारी योजना की ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराकर लोनी की गरीब जनता को इस योजना का लाभ मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...