गाजियाबाद पुलिस ने 02 शातिर पेशेवर अंर्तराज्जीय वाहन चोरो को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा आपराधियो वाहन चोरों के विरुद्ध निरन्तर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक (नगर )के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय के कुशल निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक कविनगर राजकुमार शर्मा को प्राप्त सूचना के आधार पर रहीशपुर के जंगल की तरफ कुछ वाहन चोर मय हथियारों सहित चोरी की बाईकों से किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश और चोरी के वाहनो को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । इस सूचना पर थाना प्रभारी कविनगर द्वारा थाने से उ0नि0 अजय वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु लगाये गया ! उक्त टीम द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड पर प्रभावी चैकिग करते हुये रहीशपुर के जंगल की तरफ से नेहरुनगर की तरफ आ रहे 02 व्यक्तियो को मय चोरी की बाईक सहित केन्द्रीय विद्यालय के सामने रोड से गिरफ्तार कर लिया गया । जिनकी निशादेही पर अन्य 03 बाईक बरामद की गयी, जिसमें 01 बाईक होन्डा साईन थाना कविनगर एवं अन्य 02 बाईक नोएडा व दिल्ली से चोरी की गयी है ।
पूछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर एनसीआर क्षेत्र से बाईक चोरी करते है और हम दोनो ने अब से 06-07 माह पूर्व कस्वा लोनी से 01 पुलिस की अपाची जो सरकारी थी को चोरी किया था और चोरी करके उस पर पेन्ट करके पहचान मिटा दी थी । जिससे कि बाईक की पहचान न हो सके और इसके अतिरिक्त 01 बाईक सिहानी गेट थाना क्षेत्र से तथा 01 बाईक थाना कविनगर क्षेत्र से चोरी की थी और 02 अन्य बाईक नोएडा दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की थी तथा हम लोगो ने आधा दर्जन से अधिक बाईक गाजियाबाद से चोरी करके प्रशान्त उर्फ मोनू निवासी बागपत को बेच दी थी और चाकू हम चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
अरविन्द पुत्र रामस्वरुप नि0 पिपरीहोनी थाना कमाये जिला महोबा हाल पता म0नं0 एफके-01 बापूधाम थाना कविनगर गा0बाद उम्र-21 वर्ष
नीटू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम नारंगपुर कस्वा रोहटा मीरपुर जिला मेरठ हाल पता पीले क्वार्टर सदरपुर थाना कविनगर गा0बाद उम्र- 20वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामदगी
01 बाईक केटीएम बिना नम्बर सम्बंधित मु0अ0सं0-990/19 धारा 379 भादवि थाना सिहानीगेट गाजियाबाद ।
01 बाईक अपाची सम्बंधित मु0अ0सं0-2852/18 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद ।
01 बाईक पल्सर नं0-UP-32DU-5138 सम्बंधित मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
01 होन्डा साईन सम्बंधित मु0अ0सं0-2356/18 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
01 बाईक एफजैड सम्बंधित मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
02 चाकू ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-990/19 धारा 379 भादवि थाना सिहानीगेट गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-2852/18 धारा 379 भादवि थाना लोनी गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1360/19 धारा 411/414/482 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1359/19 धारा 4/25 ए एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-1358/19 धारा 4/25 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
मु0अ0सं0-2356/18 धारा 379 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 कविनगर श्री राजकुमार शर्मा 2. चौकी प्रभारी सै0 23 उ0नि0 श्री अजय वर्मा 3. उ0नि0 श्री नासिर हुसैन 4. है0का0 640 राजकुमार 5. का0 412 सावन कुमार 6. का0 1935 विनीत कुमार 7. का0 1138 विपिन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.