पीएम मोदी की डिनर पार्टी में शामिल नहीं होगी आरजेडी
नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। जिसके बाद कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद होंगे। हालांकि, कुछ ऐसे में विपक्षी दल हैं जिन्होंने इस भोज में जाने से खुद को और पार्टी को दूर रखा है। आरजेडी ने भी इस भोज से खुद को दूर रखा है।
आरजेडी की सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि पीएम मोदी के द्वारा किए जा रहे रात्रि भोज में वह शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि वह इसका हिस्सा नहीं बन सकती और न ही उनकी पार्टी के कोई भी लोग इसमें शामिल होंगे।
मीसा भारती ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सैकड़ो बच्चों की मौत हुई है। पूरे बिहार में करीब 150 बच्चों की मौत हो गई है, ऐसे में डिनर पार्टी में शामिल होना सही नहीं है। वह प्रदेश के इस तरह की घटना से काफी दुखी हैं। इसलिए वह डिनर पार्टी में शामिल होना सही नहीं समझती।आपको बता दें कि, बिहार में अब तक 147 बच्चों की मौत चमकी बुखार से हो गई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक बच्चों की मौत हुई है। ऐसे में विपक्ष लगातार केंद्र और राज्य सरकार का विरोध कर रही है। और सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.