वाराणसी ! वाराणसी के लहरतारा क्षेत्र में स्थित डीआरएम बंगले के पास नार्दन रेलवे के खाली पड़े एक घर में भीषण आग लग गई । आग लगने की सूचना पर रेलवे विभाग के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन घर के अंदर आग होने की वजह से आग बुझ नहीं रही थी जिसके लिए उन्हें जेसीबी मंगवा कर घर का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा । बताया जा रहा है कि डीआरएम बंगले के सामने नार्दन रेलवे का एक घर जर्जर अवस्था में खाली पड़ा हुआ था! जिसमें कुछ ठेकेदारों ने अपने लकड़ी के सामान रखे हुए थे, और वहां आए दिन संदिग्ध लोग मौजूद रहते हैं । इसी घर में अचानक आग लग गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । इस पूरे मामले की जांच के लिए रेलवे विभाग के अधिकारी जुट गए हैं । वहीं डीआरएम ऑफिस के पास रहने वाले रेलवे विभाग के कर्मचारियों के परिजनों में खौफ का माहौल है । मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस टीम के अधिकारियों का कहना था कि आपको अब काबू पा लिया गया है और जो भी कार्यवाई होगी वह रेलवे विभाग की तरफ से होगी क्योंकि यह हिस्सा रेलवे क्षेत्र में आता है ।
सन्तोष कुमार सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.