सुल्तानपुर,जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सांसद मेनका गांधी की ओर से सख्त रुख अपनाये जाते ही प्रशासन हरकत में आया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दफ्तर में छापा मारा गया। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ मधूसूदन हुल्गी के नेतृत्व में दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कई गोपनीय दस्तावेजों को जब्त किया गया। वहीं मौके से बीएसए कौस्तुभ सिंह फरार हो गए।
बता दें कि बीएसए कौस्तुभ कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया था। इस मामले को लेकर वे हाईकोर्ट चले गए थे। एक माह पूर्व 15 मई को हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें दोबारा सुलतानपुर बीएसए का चार्ज दे दिया गया। प्रशासन उनकी इस नियुक्ति को नियम विरुद्ध मानता है। वहीं सांसद मेनका गांधी के पास भी कौस्तुभ कुमार से जुड़ी भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार पहुंच रही थीं। जिस पर उन्होंने कौस्तुभ को अल्टीमेटम व सख्त चेतावनी भी दिया था। जिसे लेकर मंगलवार को बीएसए दफ्तर में छापा मारा गया।
इंद्रपाल सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.