बुधवार, 26 जून 2019

भाकियू ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रामपुर ! भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क रामपुर में एकत्रित हुए और बलात्कार के बाद बेरहमी से कत्ल कर दी गई जोया की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा! इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जोया के परिवार वालों पर जो गम का पहाड़ टूटा है !उसकी भरपाई नहीं की जा सकती! लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों को उसके परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देना चाहिए !ताकि वह इस गम से उभरते हुए अपना जीवन यापन कर सकें उन्होंने आगे कहा हमें रामपुर पुलिस पर गर्व है कि उन्होंने अपराधी को कुछ ही घंटे में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया! जिसकी वजह से आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है! उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री से अपील की अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाए! ताकि उनका हौसला ऐसे ही बना रहे और वह लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला कचहरी रामपुर पहुंचा और प्रधानमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी राजस्व को सौंपा! ज्ञापन पर जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा, इरशाद पाशा ,मुराद अली, जुनैद खान ,मोहम्मद आरिफ,आदाब खान ,नूर आलम राहुल राजपूत, नन्ना कादरी ,शबाब खान, विनोद कुमार ,साबिया खातून,सैजी खान, शमीम बानो, नसरीन ,शबनम राजीव लोधी, देवेंद्र गंगवार आदि लोगों के नाम वा हस्ताक्षर हैं!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...