भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत ) द्वारा हरिद्वार में आयोजित 3 दिवसीय चिंतन शिविर का आज समापन हुवा।
चिंतन शिविर में देश के हर प्रदेश से किसान नेताओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर (राष्ट्रीय अध्यक्ष) (श्री ऋषिपाल अम्बावत) ने कहा की आजादी के सैकड़ों वर्ष बाद भी किसान की हालत सबसे दयनीय है अगर किसान के पूरे परिवार की मेहनत का मूल्यांकन करे तो आज एक धहाडी मजदूर से भी बदतर हालत किसान की है सरकारे आती रही जाती रही लेकिन किसानों की सुध किसी ने नही ली हम वर्तमान सरकार को बता देना चाहते है यदि शीघ्र किसान आयोग का गठन कर अन्य समस्याओं का समाधान 20 दिन मैं नहीं हुआ तो लखनऊ मैं बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा आंदोलन में देशभर से हजारों किसान भाग लेंगे फिर दिल्ली को घेरने को मजबूर होना पड़ेगा।
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के (प्रदेश अध्यक्ष) प.सचिन शर्मा ने कहा की अजीब विडम्बना है मेहनत किसान करे ओर उसकी फसल का मूल्य सरकार तय करे क्या सरकार ने कभी सोचा है की जेठ की भीषण गर्मी व सर्दी के पाले की कड़कड़ाती ठंड में किसान ही है जो अपनी मेहनत के बल पर देश की सवा सौ करोड़ जनता का भरण पोषण कर रहा है इसके बावजूद भी सरकार के पास किसानों के हित की कोई ठोस नीति नही है और कहा लोनी नगर पालिका में हुए 300 करोड़ के घोटाले के सबूत पेस किए जाएंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी से भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नागर राष्ट्रीय महासचिव, प्रवीण शर्मा (नीटू प्रदेश संयोजक जग्गी पहलवान, राष्ट्रीय सचिव मटरू नागर, नेतराम सूबेदार ,प्रवीण अंबावता, सोनू अंबावता, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह दहिया, गाजियाबाद के युवा जिला अध्यक्ष अतुल यादव, जिला उपाध्यक्ष केशव चौधरी, पूर्व पार्षद जीतपाल कश्यप ,हरिद्वार जिला अध्यक्ष पहल सिंह, सीतापुर मेयर किरण सिंह, पदम सिंह भाटी, शमशेर सिंह दहिया, महेश कसाना, दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार, अनूप दुबे, गंगा प्रसाद यादव, शालिनी मेहता
वाजिद अली, नैन सिंह, मुकीम अंसारी, रामपाल अंबावता ,इरशाद खान, लालू यादव, राजकुमार पांडे, लखन गुर्जर, किशन वीर त्यागी, धर्मपाल सिंह, विपिन कुमार , रामरतन सिसोदिया नीरज कुमार, मोहम्मद नफीस जावेद, भीम सिंह सहारनपुर मंडल अध्यक्ष राठी , मोहम्मद आलम मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष
मथुरा जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष संतोष भारद्वाज
तहसील अध्यक्ष मांट सन्तोष कटारा , मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष मांट हरीशंकर गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष नौहझील चुनमुन चौधरी , संजू पुजारी जी , हरिओम कटारा , कन्हैया जी , कपिल शर्मा उर्फ़ मलिंगा
आगरा से मक्खन सिंह, संत गजेंद्र, ओंकार सिंह, साहब सिंह किसान अधिवेशन मे गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना , झारखंड, दिल्ली, राजस्थान ,पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र व भिन्न-भिन्न प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वह समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभी जिला अध्यक्ष पदाधिकारी और हजारों किसान मौजूद थे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.