गुरुवार, 13 जून 2019

भाजपा सफलता के शीर्ष पर नहीं पहुंची


भाजपा की सफलता अभी भी शीर्ष स्तर पर नहीं है।
भूपेन्द्र यादव ने अमितशाह के हवाले से कहा।
चौहान को बनाया सदस्यता अभियान का संयोजक।
राजस्थान के अरुण चतुर्वेदी होंगे सहसंयोजक।


नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद 13 जून को दिल्ली में भाजपा की एक उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की समाप्ति के बाद जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अभी भी भाजपा को शीर्ष स्तर की सफलता नहीं मिली है। यादव ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने कहा कि वर्ष 2014 में जब वे अध्यक्ष बने थे, तब भाजपा को शीर्ष स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया था। शाह ने कहा कि लोकसभा का चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ 303 सीटें मिली है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में भाजपा को विस्तार करना है। शाह ने कहा कि 303 सीटों में से 200 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को पचास प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं। यह दर्शाता है कि लोगों का विश्वास भाजपा की नीतियों की ओर बढ़ा है। यादव ने अमितशाह के हवाले से कहा कि इस बार चुनाव में जातिवाद, परिवारवाद और साम्प्रदायिक्ता पर मतदाताओं ने चोट की है। अब तक चुनावों में ऐसे मुद्दे हावी रहे, लेकिन इस बार मतदाताओं ने भाजपा के उम्मीदवारों को लाखों मतों से जिता कर सारे भ्रम तोड़ दिए हैं। यूपी में तो परिवारवाद और जातिवाद के आधार पर ही गठबंधन हुआ था, लेकिन यह गठबंधन पूरी तरह धराशायी हो गया। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली है वहां कार्यकर्ताओं को अभी और मेहनत करनी है।
सदस्यता अभियान:भूपेन्द्र यादव ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। अभियान का संयोजक चौहान को ही बनाया गया है। इसके साथ ही चार सहसंयोजक रखे गए हैं इनमें दुष्यंत गोतम, सुरेश पुजारी, श्रीमती शोभना तथा राजस्थान के पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को सहसंयोजक बनाया गया है। मौजूद समय में भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हैं। लेकिन अब इसमें दस प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। यादव ने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए बनी कमेटी जल्द ही बैठक कर तिथि की घोषणा करेगी।
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...