शनिवार, 15 जून 2019

औद्योगिक इकाइयां पानी को बना रही जहरीला

गाजियाबाद,  लोनी ! क्षेत्र में बढ़ती प्रदूषण की समस्या पर किसी का ध्यान नही संवेधानिक व्यवस्था के पदों पर बैठे लोग उगाही में लगे हुए हैं! मंडोला विहार योजना में बहुत अधिक मात्रा में अनुपयोगी प्लास्टिक का कचरा गिराया हुआ है ! जिसमे रात के समय या दिन में ही आग लगा दी जाती है !जिससे निकला जहरीला धुंआ वातावरण में घुलकर साँस लेने में भी दिक्कत पैदा करता है! ऐसा भी सम्भव है कि किसी दिन इस धुंए की चपेट में आकर रात में सोते सोते ही दम घुटने से कई लोग अपनी जान गवां बैठे ।
बागपत जिले से आ रहे बरसाती नाले में भी औधोगिक इकाइयों से निकला जहरीला तेज़ाब युक्त पानी गिराया जा रहा है! जो गाजियाबाद जिले के कई गांव को प्रभावित कर रहा है! पानी की निकासी व्यवस्था न होने के कारण यह तेज़ाब युक्त पानी नाले व् आसपास के इलाके में भरा रहता है! जिसमे से जहरीली बदबूदार गैस निकलकर शुद्ध हवा को दूषित करती रहती है और जमीनी पानी भी जहरीला हो गया है ।
इन ज्वलन्त समस्याओ पर किसी के ध्यान न देने से ऐसा भी लगता है कि अधिकारी व् जनप्रतिनिधि किसी बड़ी दुर्घटना होने का इन्तजार कर रहे हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...