बुधवार, 12 जून 2019

अस्पताल में हो रहा भ्रष्टाचार एवं लापरवाही

गाजियाबाद ! नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर गाजियाबाद एमएमजी राजकीय अस्पताल में हो रही लापरवाही व भ्रष्टाचार के संबंध में अवगत कराया है! पार्षद हिमांशु लव ने बताया कि एमएमजी राजकीय अस्पताल गाजियाबाद की ओर से मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि गाजियाबाद भाजपा कार्यकर्ता संजय कुमार कामत अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे ! किसी अन्य वाहन द्वारा उनको टक्कर मार दी गई !जिस कारणवश उनकी दोनों टांग के घुटनों तथा अन्य हड्डियों टूट गई ! संजय कुमार को गंभीर जख्मी अवस्था में राजकीय अस्पताल एमएमजी जीटी रोड गाजियाबाद में दिनांक 6 जून 2019 को अर्जेंसी में दाखिल कराया गया ! संजय कुमार कामत का इलाज डॉक्टर अरुण कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा था ! लगातार चार दिनों तक संजय कुमार कामत राजकीय अस्पताल एमएमजी में तड़पते रहे! डॉक्टरों के आपसी विवाद के कारण संजय कुमार कामंत की तरफ ध्यान किसी डॉक्टर द्वारा नहीं दिया गया ! डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि वह आपके दोनों घुटनों में प्लेट पड़ेंगे ! आप बाजार से प्लेट मंगवा लो ! मरीज के परिवार द्वारा दोनों टांगों के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई प्लेट उपलब्ध करा दी गई! परंतु फिर भी डॉक्टर द्वारा उक्त मरीज का ऑपरेशन कर प्लेट नहीं डाली गई! किसी प्रकार का उपचार नहीं कराया गया! आखिरकार हार कर मजबूरन संजय कुमार के परिवार के लोग उनको एक निजी अस्पताल दिनांक 10 जून 2019 को ले गए!  वहां पर उसका ऑपरेशन कराया ! पार्षद ने मांग की है कि उपरोक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए एवं जी राजकीय अस्पताल गाजियाबाद भ्रष्टाचार मे व्यस्त डॉक्टरों की लापरवाही और ड्यूटी के प्रति गैर जिम्मेदारी व्यवहार करने के प्रति कार्रवाई करने की मांग की!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...