मंगलवार, 18 जून 2019

अमेरिका में हत्या के बाद आत्महत्या

अमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवर ने परिवार की हत्या के बाद की आत्महत्या


भारतीय-अमेरिकी आईटी पेशेवर चंद्रशेखर सुंकारा (44) अपने परिवार सहित अमेरिका स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। चंद्रशेर समेत उनकी पत्नी लावन्या सुंकारा (41) और उनके 15 और 10 साल के दो बेटों के शवों पर गोलियों के निशान मिले। शनिवार सुबह इस परिवार की मौत की सूचना पुलिस को दी गई थी। वेस्ट डेस मोइंस पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रविवार को की गई फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची।


इस घटना को जानने के बाद से हर कोई आश्यचर्य में है। पुलिस ने बयान में कहा, "लावन्या सुंकारा और उनके दो बेटों की हत्या की गई है। चंद्रशेखर की मौत को देखकर लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राज्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय ने परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत के कारणों का निर्धारण गोली के घावों से किया है।"


पुलिस का कहना है, "अधिकारी मृतकों के परिवार को समर्थन दे रहे हैं। जांचकर्ता लगातार जांच कर रहे हैं और इंटरव्यू ले रहे हैं।" जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर को लोग चंद्रा कहते थे, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...