शहीद चौक पर सायं 06.00बजे, हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाकर, पाजा फाउन्डेशन ने किया विरोध
निगहबान ! बड़े बेईमान !
झूठ बोलते हैं, झूठ लिखते हैं अखबारों में।
तो ढ़ूढ़ोगे कैसे चोर भला, इन समाचारों में ।।
हिन्दुस्तान अखबार रायबरेली के महा भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पत्रकार गौरव अवस्थी को हटाने हमें/पाजा को नहीं मिला कोई पत्र।
रायबरेली!- शहीद चौक पर सायं 06.00बजे, हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाकर, पाजा फाउन्डेशन ने किया विरोध । बृजेन्द्र शरण श्रीवास्तव “गाँधी“ ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के एन्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प परिसर डायट रायबरेली में दारू पीकर नागिन डांस करने, मौज मस्ती और रंगरलिया मनाने, टिकिया चोरी से अरबपती बनने, मोटी रकम लेकर अपराधियों का संरक्षण करने, खुलेआम भ्रष्टाचार करके हिन्दुस्तान अखबार की छवि धूमिल करने वाले हिन्दुस्तान अखबार रायबरेली के भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर पत्रकार गौरव उर्फ़ आशीष अवस्थी को हिन्दुस्तान अखबार से हटाये जाने, जांच व कार्यवाही हेतु शोभना भरतिया कांग्रेस की पूर्व सांसद राज्य सभा एवं मालिक हिन्दुस्तान अखबार तथा शशि शेखर प्रधान संपादक नयी दिल्ली एवं कृष्ण कांत उपाध्याय सम्पादक लखनऊ को साक्ष्यों सहित शिकायती पत्र भेजकर इसे हटाने की मांग की गई थी, किन्तु किसी भी कार्यवाही से आज तक अवगत नहीं कराया गया। उक्त शोभना भरतिया एवं शशि शेखर पर 2011में 200 करोड़ के मीडिया जगत के सबसे बड़े हिन्दुस्तान विज्ञापन घोटाले में 445/2011 थाना कोतवाली मुंगेर, पटना में एफआईआर दर्ज हुई है। प्रकरण उच्च न्यायालय पटना से सर्वोच्च न्यायालय तक गया। अरबपती आरोपियों को सजा दिलाने की लड़ाई बुद्धिजीवियों ने चन्दा लगाकर लड़ी। अगर भ्रष्टाचारी गौरव चिल्ला रहा है कि मैं कमाता हूं तो शोभना भरतिया, शशि शेखर एवं के.के.उपद्ध्याय तक को हिस्सा देता हूं, मेरा कुछ नहीं होगा तो उसकी बात में दम है। लेकिन हम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। आज सायं शहीद चौक रायबरेली पर हिन्दुस्तान अखबार की प्रतियां जलाने के बाद, बापू प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ के समक्ष और उसके बाद जन्तर मन्तर नयी दिल्ली में हिन्दुस्तान अखबार जलाकर विरोध करने की तिथियां घोषित की होगी।
बृजेन्द्र शरण श्रीवास्तव “गाँधी“
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.