बुधवार, 12 जून 2019

आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान

आयी तेज "आंधी-तूफान" से हुआ भारी "नुकशान"


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! बुधवार को आंधी-तूफान का गजब दिखा दृश्य।चार बजे दिन में आयी तेज आंधी-तूफान के साथ वर्षा भी हुई। वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी देखा गया।इस आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से भारी नुकसान की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि से कई लोगों के खपड़ैल मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।वहीं सैकड़ों पेड़ धाराशाई हो गए हैं। सोहगाड़ा गांव में सुन्डीपुर- मझिआंव मुख्य सड़क पर बड़ा पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद हो गया है।हालांकि ग्रामीण पेड़ को हटाने का कार्य कर रहे थे। बहेरा गांव के दुर्गा मंडप का करकट उड़ गया है।अधौरा गांव के मुनेश्वर ठाकुर,सतीश गुप्ता के घर में पानी घुस गया।वहीं इसी गांव के धंन्नजय गुप्ता का सोलर प्लेट व संजय गुप्ता का वाटर टंकी भी टूट गया है।राणाडीह गांव में ग्यारह हजार का बिजली का तार टुट कर गिर गया है व कई लोगों के मिट्टी के घरों को नुकसान पहुंचा है। सेतो गांव के अफजल अंसारी का घर गिरने की खबर है। वहीं उसी गांव के बसरुदीन अंसारी व ऐनुल अंसारी के घर को भी नुकसान पहुंचा है।जबकि ग्रामपंचायत घटहुआ कला में बरन राम के घर के निकट लगाए गए सरकारी सोलर पाइप सहित टूट कर गिर गया है। खबर लिखे जाने तक कई अन्य गांवों से भी काफी नुकसान होने की खबर मिल ही रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...