मंगलवार, 18 जून 2019

73 शिकायतों में छह का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न 



 गाजियाबाद, मोदीनगर । संपूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर जिलाधिकारी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल,मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, एस डी एम देवेन्द्र पाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी नमिता कश्यप , तहसीलदार राजबहादुर सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव हुआ उन शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने की हिदायत के साथ संदर्भित कर दिया गया ।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर पुलिस विभाग, बिजली विभाग ,चकबंदी विभाग, राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई ।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 शिकायतें आई सिर्फ 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो पाया । बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के लिए संदर्भित कर दिया गया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा,अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, उप खण्ड अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...