24 घंटे में सिर्फ 3 लीटर पानी मिलने की खबर !
सतना, ओपी तीसरे।यहां के सेण्ट्रल जेल में इन दिनों पानी की जबरदस्त किल्लत है। आलम यह है कि पानी की किल्लत से जूझ रहे बंदी तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो मौत को गले लगाने को लाचार हो रहे हैं। जेल के सूत्रों की बातों पर अगर यकीन करें, तो जेल में बंदियों को 24 घंटे में सिर्फ और सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जा रहा है। इस पानी से चाहे बंदी नहा धो लें या खुद उसे पीने के तौर पर इस्तेमाल कर लें। बताया जाता है कि पानी की कमी के चलते बरौंधा थाना क्षेत्र के भंवर इलाके का आजीवन की सजा काट रहा बंदी राजाराम वल्द शिवलोचन कुशवाहा 65 वर्ष जेल में अचानक बीमार पड़ गया और उसका बीपी भी हाई हो गया। घबराहट व बेचैनी होने पर उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु भी हो गई। पानी की लगातार किल्लत को देखते हुए जेल के बंदियों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा है। इस मामले में बंदियों का आरोप है कि जेलर बद्री प्रसाद शुक्ला यहां बंदियों को अनाप शनाप तरीके प्रताड़ित करते हैं। 24 घंटे में प्रति बंदी को सिर्फ 3 लीटर पानी दिया जाना फिलहाल कथित प्रताड़ना की एक बानगी बताई जाती है। बंदियों का मानना है कि यदि यही रवैया रहा तो आये रोज कोई न कोई बंदी पानी की कमी का शिकार होकर मौत को गले लगाने मजबूर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.