गुरुवार, 20 जून 2019

19 साल बाद हत्यारोपी गिरफ्तार:एसपी बागपत

अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना दोघट पुलिस को दो इनामी अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना दोघट पुलिस द्वारा 19 साल से हरियाणा राज्य से फरार चल रहे 5000 रूपये का ईनामी अपराधी नाजायज अस्लाह सहित गिरफ्तार

 बागपत ! मुखविर खास की सूचना के आधार पर थाना दोघट पुलिस को ग्राम बामनौली में हनुमान मंदिर से अपराधी ओमवीर पुत्र महेन्द्र निवासी मौहल्ला पटटी चौधरान कस्वा व थाना छपरौली को एक तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस नाजायज सहित गिरफ्तार किया है। यह अपराधी अपना नाम बदलकर राकेश नाथ के नाम से पुजारी(बाबा) के रूप में मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड पर रह रहा था! तथा यह अपराधी ग्राम जमालपुर मंदिर पर होने वाले भण्डारे का पुजारियों, बाबा को निमंत्रण देने के लिए ग्राम बामनौली हनुमान मंदिर पर आया था। अपराधी ओमवीर उर्फ बाबा राकेष नाथ उपरोक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा मे वर्ष 2001 मे सतीश व रामकिशन की हत्या कारित करना स्वीकार किया है। इस घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरूद्व थाना समालखा जिला पानीपत (हरियाणा) पर मु0अ0सं0 114/2001 धारा 147, 148, 323, 302, 201, 404 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त ओमवीर उर्फ बाबा राकेश नाथ वर्ष 2001 से फरार चल रहा था ! इसकी गिरफ्तारी पर जनपद पानीपत (हरियाणा) से 5000 रूपये का इनाम घोषित था। अभियुक्त ओमबीर न तो फोन रखता है और न ही अपने परिवार-परिचितों से सम्पर्क करता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।


अभियुक्त का नाम व पता:
ओमवीर उम्र 42 वर्ष पुत्र महेन्द्र निवासी मौ0 पटटी चौधरान कस्बा व थाना छपरौली जनपद बागपत। वर्तमान नाम व पता- पुजारी/बाबा राकेश नाथ निवासी मंदिर ग्राम जमालपुर थाना सिम्भवाली जनपद हापुड। (5000 रूपये का ईनाम जनपद पानीपत (हरियाणा) से घोषित था।)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...