शनिवार, 4 मई 2019

यूनियन चुनाव का आज होगा मतदान

मेरठ विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव के लिये आज होगा मतदान


दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों ने बैनरों से पाटा प्राधिकरण परिसर
दोनों ही पैनल के उम्मीदवारों में कांटें की टक्कर, अध्यक्ष पद पर हार जीत बहुत कम वोटों से होने का अनुमान


मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव के लिये शनिवार 4 मई को मतदान होगा, शुक्रवार को दोनो पैनल के प्रत्याशियों ने कर्मचारियों से सम्पर्क कर वोट मांगे, वहीं महिला कर्मचारियों से भी पैर छू कर आर्शीवाद प्राप्त किया, उधर दोनों ही पैनल के प्रत्याशियों ने बैनरों से प्राधिकरण परिसर को पाट दिया, सुबह से शाम तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी, प्रत्याशियों ने मतदाताओं को फल व भोजन भी वितरित कर वोट मांगने का नया तरीका निकाला, दोनों ही पैनल के उम्मीदवारों में कांटें की टक्कर बतायी जा रही है, देखना होगा कि महाराज सिंह पैनल या फिर ऋषिपाल सिंह पैनल किस पर भारी होंगे यह तो आज ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर हार जीत बहुत कम वोटों से होगी, ऋषिपाल सिंह पैनल को कार व महाराज सिंह पैनल को बस चुनाव चिन्ह मिलें हैं, लेकिन चुनाव को लेकर कर्मचारियों में भारी उत्साह दिखायी पड़ रहा है।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...