रविवार, 5 मई 2019

विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा

 अभिलाष दीक्षित


विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा


लखनऊ !अपनी जान की परवाह न करते हुए विवेक ने समर्सिबल के पानी से बुझाई आग....
पुलिस को मौके से मिले भारी मात्रा मे पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ।


मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में स्थित शिवमंदिर के खाली पड़े अहाते मे अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा डायल 100 पर पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने घरों में लगे समर्सिबल के पानी द्वारा आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पड़ोसी विवेक मिश्रा ने बताया कि आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस म़े स्थित घनी बस्ती के बीच पुराने शिव मंदिर के खाली पड़े झाड़ीदार अहाते में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और तेज भीषण आग लगी देखकर अपने घर मे लगे समर्सिबल पाइप को लेकर छतों के ऊपर से होते हुए अहाते तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
वहीं दूसरी ओर आग पर काबू पाने के बाद जब ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अहाते का मुआयना किया तो वहां कई झोलों मे अलग अलग छिपाकर रखे गए पटाखे के पैकेट मिले जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी सुपुर्दगी मे लिया गया फिलहाल विवेक की मुस्तैदी से इस आगजनी से जहां कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ वहीं पटाखों मे विस्फोट न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...