शनिवार, 18 मई 2019

वायु सेना चीफ ने भरी मिग-21 से उड़ान

आईएएफ चीफ धनोआ ने सुलुर एयरबेस से मिग-21 में भरी उड़ान


भारतीय वायुसेना के मुखिया एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह (बीएस धनोआ) धनोआ ने शुक्रवार को तमिलनाडु के सुलुर से मिग-21 में उड़ान भरी। एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के इस 'सोलो फ्लाइट' को वायुसैनिकों की हौजला-अफजाई के लिए उठाया गया अहम कदम करार दिया जा रहा है। एयरचीफ मार्शल ने तीन सोलो सॉर्टीज को अंजाम दिया और बाद में सभी सैनिकों से मुलाकात की।


आईएएफ चीफ धनोआ ने मिग-21 टी-96 फाइटर जेट में सुलुर एयरबेस से उड़ान भरी। इसका रोमांचक‍ वीडियो इंडियन एयरनफोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में धनाओ बखूबी टेक ऑफ करते और लैंडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने टेक ऑफ से पहले बिल्‍कुल किसी यंग पायलट की तरह कॉकपिट से सैल्‍यूट भी किया। एयरचीफ मार्शल धनोआ के पास 2000 से ज्‍यादा घंटों का फ्लाइंग का अनुभव है।


धनोआ ने मिग-21 उस समय उड़ाया है जब विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 से एफ-16 को गिराने की घटना को तीन माह होने वाले हैं। आपको यहां बता दें कि कारगिल की जंग के दौरान एयरचीफ मार्शल धनोआ ने मिग-21 की स्‍क्‍वाड्रन का लीड किया था। मिग-21 कारगिल की जंग में ऑपरेशन सफेद सागर का नेतृत्‍व करने वाला फाइटर जेट था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...