दोषियों के विरुद्ध , त्यागी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन
गाजियाबाद,लोनी ! राजधानी दिल्ली के मोती नगर के बसई दारापुर गांव में बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने का विरोध करने पर 51 वर्षीय ध्रुव त्यागी तथा उनके पुत्र 19 वर्षीय अनमोल त्यागी को मोहम्मद आलम व उनके पिता जहांगीर खान व उनकी घर के परिवार की औरतों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी तथा पिता को बचाने आए 19 वर्षीय पुत्र अनमोल त्यागी को चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया जो आज आईसीयू में मौत और जिंदगी से जूझ रहा है भर्ती है और मौत से लड़ रहा है आरोपियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने इस निर्मम हत्या कांड का विरोध करने और प्रशासन एवं सरकार से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहयोग दिलाने के लिए आज सरकार से मांग है गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फांसी से कम सजा हमें नहीं है मंजूर ध्रुव त्यागी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो ध्रुव त्यागी को न्याय दो न्याय दो ऐसे आक्रोशित नारे लगाते हुए सरकार से मांग की क्योंकि ध्रुव त्यागी एकमात्र इस परिवार के पालन-पोषण करने के मुखिया थे अब कोई सहारा नहीं बचा है हमारी मांग है त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में लोनी थाना बॉर्डर से लेकर डिपो तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया उसके बाद दिल्ली जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकालने के गये !
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश त्यागी जी सुबोध त्यागी जी शिव कुमार वशिष्ठ जी विश्वनाथ सिंह बृजेश चौधरी राजवीर त्यागी सुनील त्यागी राम पाल त्यागी जी उदित त्यागी जी उमेश त्यागी जी ओमपाल शर्मा जी कमल त्यागी जी डॉ राहुल त्यागी जी आनंद त्यागी जी अनुज त्यागी जी सचिन त्यागी जी भाजपा युवा नेता नितिन त्यागी जी अमित त्यागी जी प्रदीप कुमार त्यागी सुनील कुमार त्यागी रचना वाले सतीश त्यागी जी मुनेश त्यागी जी नरेंद्र त्यागी जी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध प्रकट करने पर मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.