ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 40 से ज्यादा घायल
नोएडा! यूपी के नोएडा में एक तेज रफ्तार बस के अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई, जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
नोएडा में तेज रफ्तार बस की ट्रक से भिड़ंत, 40 से ज्यादा लोग घायल
सड़क हादसा (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा एक निजी कंपनी की बस के ट्रक से टकराने जाने के बाद हुआ है. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हालांकि दुर्घटना अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है.
घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कैलाश अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.
हादसे का शिकार हुई बस नोएडा की नामचीन मदरसन कंपनी की थी. बस में 40 से ज्यादा कर्मचारी सवार थे. यह हादसा तब हुआ जब शनिवार सुबह ये बस दिल्ली से कर्मचारियों को लेकर नोएडा के सेक्टर 85 में स्थित मदरसन कंपनी की ओर आ रही थी.universalexpress.page
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने से पहले बस तेज रफ्तार में चल रही थी और फिर इसके बाद बस बेकाबू होकर ट्रक में जा भिड़ी, जिससे यह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.