तूफ़ान में दो की मौत, प्रधानमंत्री ने कहा 'देश आपके साथ है'
तूफान फानी की चपेट में आकर उड़ीसा में दो लोगों की मौत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसपर कहा है कि 'देश आपके साथ है।' तूफान ने उड़ीसा में भयंकर तबाही मचाई है और किसी के हताहत होने की यह पहली खबर है। फानी तूफान के चलते दक्षिण भारत के साथ देश के कई अन्य राज्य अलर्ट पर हैं।
विनाशकारी फानी तूफान से निपटने के लिए राज्य सरकारों ने तैयारियां भी कर ली हैं। रेल और हवाई यात्राओं पर इससे सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। 02 मई, 2019 को मध्यरात्रि से ओडिशा स्थित भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है जबकि आज 03 मई से पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट ऑफ रहेगासमाचार एजेंसी ने बताया कि ओडिशा सरकार ने ड्यूटी में शामिल नहीं होने के लिए रायगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने पहले ही कहा था कि आपातकाल के दौरान ड्यूटी के लिए रिपोर्ट नहीं करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.