बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कुरकुट्टा गांव के
सैकड़ों ग्रामीणों ने मुखिया को घेरा
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा)! प्रखंड के कुरकुट्टा गांव के मदरसा टोला के सैकड़ो महिला पुरुषों ने बिजली ट्रांसफार्मर व पोल को बदलने की मांग को लेकर शनिवार को मुखिया कृष्णा दास का घेराव किया।साथ हीं डीसी ,एसडीओ बिजली विभाग,बीडीओ ,थाना प्रभारी व मुखिया को लिखित आवेदन सौपते हुए न्याय की गुहार लगायी है। मुखिया का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने बिजली के काम कर रही स्टार्लिंन कम्पनी के संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक ने 60 परिवारों पर 25 केवी का मात्र एक ट्रांसफार्मर लगाकर फरार हो गए।साथ हीं नया बिजली पोल न गाड़कर राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के पुराने पोल पर ही केबल लगा दिया गया।नियम यह है कि 15 परिवारों पर एक ट्रांसफार्मर लगाना है।गांव के इस टोले पर 50 बीपीएल व पांच एपीएल परिवार के अलावे अन्य रहते हैं ।फिर भी सवेदक मनमानी कर रहा है।केबल टाईट करने के समय कई पोल टूट भी गया है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस गांव में पिछले सात महीना से बीजली का काम चल रहा है ।फिर भी अधूरा है।संवेदक की लापरवाही से बिजली पोल गाड़ने वाली गढ़ा को खोदकर छोड़ देने के कारण उसी में गांव का एक बच्चा गिर कर मर गया था।सभी ने संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी शिकायत करने पर वे धमकी देते हैं कि किसी के घर मे बिजली नही जलेगी ।ज्यादे परेशान करोगे तो पुलिस को बुलाकर जेल भेजवा देंगे।साथ ही मीटर देने के नाम पर दो -दो सौ रुपया की अवैध वसूली प्रत्येक परिवार से की गयी है।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के पुराने एलटी तार को हीं 11 हजार वोल्ट के पोल में जोड़ दिया गया है।जो कभी भी टूट कर गिर सकता है।जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।साथ ही 11 हजार वोल्ट के तार को टाईट न कर ढीला ही छोड़ दिया गया है।जो काफी खतरनाक स्थिति है।
मुखिया का घेराव करने वालों में मोहम्मद शमीम अंसारी, सुरेंद्र राम,आफ़ताब आलम ,मुंशी अंसारी,मोहम्मद शाहबाज अंसारी,लाल मोहम्मद,कौसर अंसारी,इसराफिल अंसारी,मंजूर अंसारी,मुन्ना अंसारी,जुमन अंसारी,रेयाज अंसारी, हबीब अंसारी,शबीना खातून,जुलेखा बीबी,नसीबन बीबी,ईदन बीबी,हमीदन बीबी,हुस्नबानो बीबी,इकबाल अंसारी,फरजाना खातून सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
इस संबंध में मुखिया कृष्णा दास ने कहा कि पंचायत के सभी गांव में कंपनी के ठेकेदारों द्वारा बिजली का आधा अधुरा कार्य करके छोड़ दिया गया है। कंपनी द्वारा पंचायत के सभी गांव के सभी घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीणों के मांग के साथ खड़ा हूँ।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.