सहयोग करें व कराएं शत-प्रतिशत मतदान
रायबरेली ! कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों तथा मीडिया बंधु की बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ कोमल सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 36-रायबरेली संसदीय क्षेत्र जिस पर मतदान 6 मई को होना है मतदान व निर्वाचन सम्बन्धी की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। प्रेक्षक वह जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष,निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाए रखे। ईवीएम,वीवीपैट आदि का भी प्रशिक्षण,पोलिंग एजेंट, काउटिंग एजेंट आदि के संबंध में जानकारी दी गई। निर्वाचन ने मतदान के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे।
आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल पुरुष 891978 एवं महिलाएं 805874 अन्य 50 कुल मतदाता 1697902 है। इस प्रकार 37-अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 181 सलोन(अ0जा0) विधानसभा में वर्तमान समय में कुल पुरुष 182541 महिला 163746 अन्य 08 कुल मतदाता 346295 है। उन्होंने बताया कि जनपद में समाविष्ट 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत 12781 पीडब्लूडी ( दिव्यांग ) मतदाता हैं। जनपद में वर्तमान समय में कुल 2256 मतदेय स्थल तथा 1452 मतदान केंद्र, 19 जोन, 168 सेक्टर हैं। क्रिटिकल बूथ 249 तथा बल्नरिबिल बूथ 44 है। जहां मतदान के दिन विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं। 220 बूथ वेबकास्टिंग, 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 94 पर्दानशील बूथ हैं। जनपद में 6 सखी बूथ तथा 6 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।
भय रहित मतदान कराया जाएगा* पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित रूपों से मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए गुडा एक्ट, आईपीएस की धारा 110,107/116, गैंगस्टर आदि कार्यवाहियों के साथ ही बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्यवाहिया की गई हैं !universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.