टेम्पू दुर्घटना में छ: लोग घायल
संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा): थाना क्षेत्र के कांडी-केतार मुख्य सड़क स्थित डुमरसोता मोड़ के पास मंगलवार को एक टेम्पू दुर्घटना में छः लोग घायल हो गए।जिसमे चार की स्थिति गंभीर है।घटना सवा आठ बजे सुबह की है।सभी का ईलाज सामुदायिक अस्पताल में एएनएम चंचला कुमारी ने की।गंभीर रूप से घायल सड़की निवासी 28 वर्षीय सूरज कुमार ,45 वर्षीय अजय लाल,25 वर्षीय नीरज कुमार तथा 40 वर्षीय निर्मला देवी का नाम शामिल है।घायलों को 108 नंबर एम्बुलेंस से मझिआंव भेजा गया ।जहाँ से गंभीर स्थिति को लेकर डॉक्टर ने सभी को गढ़वा रेफर कर दिए।सड़की के ही नवल लाल व हुरका गांव के उमेश रजवार भी घायल हो गए है।सभी एक शादी समारोह में शामिल होने कांडी से कोसडीहरा जा रहे थे।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.