सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल कैराने के पलायन पर बात करने वाली सरकार क्या तिसँग के पीड़ितों को देगी न्याय
तिसंग चला कैराना की राह मकान बिकाऊ है लिखकर कई परिवारों ने किया गांव से पलायन
युवती की बरामदगी को लेकर आयोजित पँचायत में पीड़ितों ने की पलायन की घोषणा
जानसठ पुलिस को दिया पँचायत ने 24 घण्टे का समय
पंचायत में लिया गया निर्णय यदि 48 घण्टे में युवती बरामद नहीं की गई तो पीड़ित पक्ष विशेष समुदाय के परिवार गांव से करेंगे पलायन पीड़ित परिवार नें आरोपी पक्ष के लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप पुलिस कार्रवाई पर भी उठाया सवालिया निशान
मुजफ्फरनगर ! जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी परवीन पत्नी राशिद नें जानसठ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री 24 अप्रैल को खेत पर गेहूं काटने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन मालूम हुआ कि गांव के युवक उसे बहला फुसलाकर ले गये है । आरोप है कि पीड़ित की पुत्री को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक सचिन पुत्र राजकुमार व उसके दो साथी मोहित पुत्र वेदपाल विपिन पुत्र राजवीर बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले गए हैं । जानसठ पुलिस नें तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन मामले का आज तक खुलासा नहीं हो सका है जिससे पीड़ित परिवार एवं पीड़ित परिवार पक्ष के कई परिवारों नें दुखी होकर गांव से पलायन कर लेने की ठानी है । इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार पक्ष के लोग खौफ में है । पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं और परिवार को मुकदमा वापस लेने व दूसरी लड़कियों को भी उठाकर ले जाने की लगातार धमकी दे रहे हैं और उस पर कार्रवाई न करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस भी उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही हैं । पुलिस चाहती तो उनकी बेटी को अभी तक बरामद कर लिया गया होता। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें जानसठ पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद नहीं रह गयी है कि वह उसकी बेटी को जल्द बरामद कर लेगी और पुलिस उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दे रही है लेकिन यदि उनकी लडकी समय रहते बरामद नहीं हुई तो वह भी गांव से पलायन कर चले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर मामला अलग अलग संप्रदाय का होने से कहीं स्थिति विस्फोटक ना हो जाए इस पर समय रहते ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है!
नूर मोहम्मद मलिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.