प्रजापति समाज के लोगों ने किया पलायन
गाजियाबाद ! लोनी के गनोली गाँव मे प्रजापति समाज के लोगो के साथ एक पार्टी के पक्ष मे चुनाव में वोटिंग न करने के विरोध में जाटव समाज के दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट, लूट व जानलेवा हमला किया गया था ! उस समय पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था ! लेकिन कुछ दिन बाद उल्टे प्रजापति समाज के लोगो पर ही संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया !जाटव समाज के लोगो से धाराए हटा दी ! जाटव पक्ष के लोगों ने प्रजापति समाज के पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर फैसला करने के लिए धमकाया व जान से मारने की धमकी दी !कहा पुलिस को 2 लाख रुपये हमने मुकदमा लिखवाने के दिये हैं! ये भी तुम्हें देने पड़ेंगे।इस घटना से भयभीत होकर! दो परिवार पलायन कर हरियाणा चले गए! प्रशासन निष्पक्ष कारवाई न करके उल्टे पीड़ित को धमका रहा है! अधिकारियों ने पलायन रोकने के बजाय बयान दिया कि किसी ने पलायन नही किया ! पलायन के जो फ़ोटो वायरल हुए उन्हें अफवाह बताया ! यदि प्रशासन निष्पक्ष कारवाई करता तो पलायन का दाग उत्तर प्रदेश सरकार के चहरे पर नहीं लगता।आज हम सच्चाई जानने गनोली गाँव गये वहाँ मकानों पर ताले लगे थे! आप खुद सुन लीजिए बचे हुए पीड़ित परिवार के व्यक्ति से पुलिस व पलायन की सच्चाई!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.