शनिवार, 18 मई 2019

फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग

फिल्मी अंदाज में युवक पर फायरिंग


दिल्ली ! रोहिणी सेक्टर 11 में बदमाशों ने एक युवक पर फिल्मी अंदाज से सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर फायरिंग की। युवक को चार गोलियां लगी है करीब 17 राउंड फायरिंग इस युवक के ऊपर की गई थी। घायल युवक को अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया जहां से फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग के लिए रेफर किया गया ।


दिल्ली के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला मनीष साथियो के साथ एसेंट कार में सवार होकर रोहिणी सेक्टर 11 से गुजर रहा था तभी सामने से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार ने मनीष की कार का रास्ता रोका जिसमें से कुछ लोग निकले और फायरिंग शुरू कर दी। मनीष गाड़ी में अपने दोस्तों को छोड़कर भागने लगा क्योंकि स्विफ्ट में आए बदमाशों ने रुकते ही कार पर फायरिंग शुरू कर दी। मनीष ने भागने की कोशिश की लेकिन सरेराह हमलावर गोलियां चलाते रहे और करीब 4 गोलियां मनीष को लगी जिसे अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया इसके बाद गंभीर हालत में को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल में रेफर किया गया है ।


राजेश्वर ने बताया गनीमत रही कि इस दौरान गोली आस-पास के बच्चों को नहीं लगी क्योंकि जिस वक्त सड़क पर सरेआम फायरिंग की जा रही थी तो सड़क के पास बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इस तरह से गोलियां चलना दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल इस मामले के तार कुछ दिन पहले रोहिणी सेक्टर 11 में बन्टू मान की हत्या से जोड़कर देखे जा रहे हैं । देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस कितनी जल्दी हत्यारों को पकड़ पाती है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है हालत गंभीर बनी हुई है और KN काटजू मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।


अनिल अत्री 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...