शनिवार, 18 मई 2019

पेट्रोल पंप पर घटतौली का बड़ा खुलासा

पैट्रोल पम्प पर चिप डिवाइस लगाकर घटतोली का हुआ बडा स्टिंग ऑप्रेसन।



गढ़मुक्तेश्वर-हापुुुड ! बडी बात ये कि अश्वनी अत्रिश, संस्थापक व मुख्य प्रतिपालक, एमपावरइंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन (EPDF), नई दिल्ली ने बडे स्तर पर पैट्रोल डीजल की घटतोली के स्टिंग ऑप्रेसन में अपने ही पम्प को बनाया स्टिॉग ऑप्रेसन का हिस्सा।


एम्पावरिंग पेट्रोलियम डीलरस् फ़ाउंडेशन, नियंत्रक विधिक माप विज्ञानं व तीनों सरकारी ऑइल कंपनियों द्वारा संयुक्त जांच टीम गठित करके पम्प मालिक ने बताया कि 13/5/19 को वो पम्प पर मौजूद रहेंगे और किस प्रकार घटतोली की चिप डिवाइस को स्थापित करके घटतोली की जाती है इसका खुलासा किया जायेगा।स्टिंग ऑप्रेसन के दौरान आई ओ सी एल (IOCL)के एक अधिकारी और विधिक माप विज्ञानं के एक- एक अधिकारी को सेल मैन के रूप में तैनात किया गया था।


स्टिंग ऑप्रेसन की चार सदस्यीय टीम में स्यंव पम्प मालिक अश्वनि अत्रिश भी एक थे। पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश ने पम्प पर स्थापित मशीन में चिप डिवाइस करने वाले ऐसे ही इंजीनियर को आमंत्रित किया ।मशीन की विधिक माप विज्ञान सील को बिना छेडे चिप डिवाइस स्थापित करने की बात की ।इस प्रक्रिया को किया ही जा रहा था कि पहले से ही तेल कम्पनी की जांच टीम को बुला लिया गया और चिप डिवाइस को स्थापित करने वाले इंजीनियर और साथी को गिरफ्तार किया गया।


सबसे बडी बात फिर पम्प मालिक अश्वनी अत्रिश जो इसी स्टिंग ऑप्रेसन टीम का हिस्सा थे चिप डिवाइस स्थापित करने वाले इंजीनियर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराकर गिरफ्तार कराया गया।पुलिस गिरफ्त में आये इस इंजीनियर ने बताया कि वो पम्प मालिकों से चिप डिवाइस स्थापित करने के 35 हजार से डेढ लाख रूपये तक वसूली किया करते थे।


संददाता-दुर्वेश तोमर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...