उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त और आशिक़ों हौसले बुलंद
परिवार वालो के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंदकर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गया आशिक़
मुरादाबाद ! थाना भगतपुर क्षेत्र में पूरे परिवार को बंधी बनाकर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गये
जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस सख्त है !लेकिन प्रेमियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं कि भरी आबादी वाले गाँव के बीच मे घर वालो के हाथ पैर बांधकर बंदी बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए! लड़की 17 वर्ष की बताई जा रही है !
इस मामले में एसओ भगतपुर ने बताया कि 4 से 5 लोग घर मे घुसकर घर वालो को कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर फरार हो गए।
आपको बताते चले कि जब उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बैठी थी !तो सरकार ने मनचलों के लिए एंटीरोमियो जैसे कानून लागू किये थे जोकि टीवी चैनलों और न्यूज़ पेपरों की बहुत सुर्खियां बटोरी थी !लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए कानून व्यवस्था गिरती गई और आज देखा जाये तो एंटीरोमियो कानून केबल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं !अगर यह कानून व्यवस्था सख्त होती तो आज जैसी घटना सामने नही आती।
रिपोर्ट-मौ0 मोहसिन अंसारीuniversalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.