राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मोदी नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी
राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं ने जीत का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक बार फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश एक मजबूत व्यक्ति के हाथ में देश की सत्ता देने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मतदाताओं के रूझान से लगता है कि राज्य में भाजपा को अच्छी सीटें मिलेगी।उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्य की 25 सीटों में से अधिक से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि मतदाता पीएम नरेंद्र मोदी की हकीकत पहचान गया है। लोगों को पता चल गया है कि मोदी ने पिछले चुनाव में जो वादे किए उनमें से अधिकतर पूरे नहीं किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.