मोदी के नेतृत्व में देश की ताकत बढी - राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में बीते पांच सालों में देश की वैज्ञानिक, सैन्य, आर्थिक क्षेत्रों में ताकत बढ़ी है। बीजेपी उम्मीदवार निहाल चंद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोला।।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले के जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान की धरती पर अंदर घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया था पर विपक्षी दल हमसे (सरकार) इस हमले में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या पूछ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया क्या सैनिकों को वहां लाशों की गिनती करनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भारत विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में 9वें स्थान पर था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे छठे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है। 2030 तक अमेरिका, रुस और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़कर भारत सर्वश्रेष्ठ एक नंबर पर आ जायेगा।universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.