किसान सत्याग्रह आंदोलन ,मंडोला
गाजियाबाद! उपजिलाधिकारी लोनी लुत्फुल्लापुर नवादा गांव में भरे जहरीले गंदे पानी का मौका मुआयना करने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ पहुँचे और खेकड़ा जिला बागपत से आ रहे जहरीले पानी के नमूने भी लिए । यह जहरीला गन्दा पानी प्राकृतिक बसी नाले में खेकड़ा जिला बागपत में लगी कपड़ा फैक्ट्रियो से डाला जा रहा है जिससे जिला गाजियाबाद के नोरसपुर,नवादा,मीरपुर,
मंडोला , मंडोला विहार योजना,ट्रोनिका सिटी प्रभावित हो रहे हैं सबसे ज्यादा नवादा गांव इस जहरीले पानी से प्रभावित है इस गांव में सायद ही कोई परिवार ऐसा हो जिसमे चर्म रोग ,मानसिक रोग , कैंसर आदि घातक बीमारियो से लोग न जूझ रहे हों ,कई लोग गांव से पलायन भी कर चुके हैं नवादा गांव में रहने का मतलब है कि 50 से 60 साल की उम्र में ही जीवन लीला समाप्त हो जाना आज नवादा गांव में एक भी व्यक्ति ऐसा नही है जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो ।
इस जहरीले गंदे पानी से इतनी बदबू दार गैस वातावरण में हवा को भी दूषित कर रही है जिसके कारण लगातार लोनी की हवा प्रदूषित हो रही है और लोनी में वायु प्रदूषण शिखर पर है यह नाला लोनी से उत्तर पश्चिम दिशा में है अधिकतर हवा का बहाव भी इस दिशा से चलने के कारण भी लोनी प्रदूषित शहर बनकर रह गया है।
गत वर्ष किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के सत्याग्रही किसानो ने इस जहरीले पानी को गाजियाबाद की सीमा में आने से रोकने का प्रयास किया था सत्याग्रही किसान दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मिटटी भरकर नाला बन्द करने नोरसपुर गांव के पास बागपत की सीमा में ही रोकने के लिए पहुँच गए थे तत्कालीन SDM सतेन्द्र कुमार सिंह ने जल्द स्थाई समाधान कराने के अस्वासन पर सत्याग्रहियों को नाला न रोकने के लिए मना लिया अपरजिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र शर्मा की अध्यक्ष्ता में ट्रॉनिकसिटी प्रशासनिक भवन में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई थी बैठक में UPSIDC व् ,आवास विकास परिषद के अधिकारी व् खेकड़ा तहसील के SDM आदि भी मौजूद रहे थे बैठक में नाले का स्थाई समाधान होने से पहले नाले की सफाई कराने पर सहमति बनी थी जिसके लिए आठ दिन का समय अधिकारियो ने दिया था लेकिन अस्वासन पर बैठक के बाद कोई अमल नही किया गया ।
लगातार अधिकारियो के चक्कर काट रहे प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल किसान नेता नीरज त्यागी के नेतृत्व में दिनांक 8/5/2018 को उपजिलाधिकारी लोनी से मिला और क्षेत्र की ज्वलन्त समस्या से लिखित व् मौखिक रूप से अवगत कराया था जिस पर आज प्रशासनिक अधिकारियो ने मुस्तैदी दिखाते हुए नवादा गांव में भरे जहरीले पानी का मौका मुआयना किया व् पानी में हानिकारक तत्वों की जाँच कराने के लिए नमूने भी लिए । उपजिलाधिकारी ने जल्द समाधान कराने का अस्वासन दिया और कहा मेरी संवेदना आपके साथ है इस ज्वलन्त समस्या से निजात दिलाने के लिए हरसम्भव प्रयास करूँगा।
इस मौके पर किसान नेता नीरज त्यागी,नुकूल भैया राकेश त्यागी,रामनरेश , गौरव, राहुल , आदि मौजूद रहे।
नीरज त्यागी
universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.