शनिवार, 4 मई 2019

लोकसभा के 4 चरणों का मतदान प्रतिशत

लोकसभा के चार चारणों का मतदान प्रतिशत


देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के अब तक चार चरण हो चुके हैं और 6 मई को पांचवां चरण होने जा रहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने अब तक हुए चारों चारण के मतदान का अंतिम मतादन प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके तहत सबसे ज्यादा मतदान प्रथम चरण में 69.50 प्रतिशत हुआ था।


चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 69.50, दूसरे चरण में 69.44, तीसरे चरण में 68.40 व चौथे चरण में 65.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया है।universalexpress.page


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...