बुधवार, 22 मई 2019

क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ विभाग

क्यों इतना लापरवाह है स्वास्थ्य विभाग


आगरा ! स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन दे रही अप्रिय घटना को निमंत्रण तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कोई कड़ी कार्यवाही शिकायतों के बाद पीड़ित को मिलता है तो सिर्फ आश्वासन की जांच की जाएगी लेकिन जांच के बाद क्या कार्यवाही हुई कोई नहीं जानता स्वास्थ्य विभाग में जांच शब्द सिर्फ गलतियों को छुपाने एवं नौकरी को बचाने के लिए ब्रह्मास्त्र का रूप ले चुका है ।
क्या है इस जांच शब्द का मूल उद्देश्य। ?
क्यों नहीं होती कोई कार्यवाही। ?
आगरा के कप्तान एसएसपी अमित पाठक की तरह तत्परता से कार्यवाही क्यों नहीं करता स्वास्थ्य विभाग ?
इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं क्योंकि जांच ब्रह्मास्त्र के साथ-साथ कुबेर की कुंजी भी बन चुका है


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी'

विश्व की सबसे अच्छी व्हिस्की बनीं 'अमृत डिस्टिलरी' अखिलेश पांडेय  लंदन। भारतीय व्हिस्की के लिए एक ऐतिहासिक जीत! लंदन में आयोजित 2024...