खबरें फटाफट
फानी' ने धारण किया विकराल रूप
ओडिशा के तटीय इलाके को खाली कराया गया !बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात तूफान 'फानी' ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है। ऐसी संभावना है कि शुक्रवार दोपहर को पुरी जिले के चंद्रभागा से 10 किलोमीटर उत्तर में टकराएगा। जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कम से कम 19 जिले प्रभावित होंगे।
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा
जीप खाई में गिरने से पांच की मौत !हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां यात्रियों से भरी एक जीप गहरी खाई में गिर गई, जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा के पास है 112.22 करोड़ की संपत्ति
बेटी से लिया है करोड़ों का उधार, शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने नामांकन पत्र में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके पास कुल 112.22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। सिन्हा ने रिटर्निंग ऑफिसर को दिए अपने नामांक पत्र में बताया है कि उनके पास 8.60 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जबकि 103.61 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले को बताया भाजपा की साजिश
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा आरोप लगाते हुए पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है।
राहुल गांधी के पीएम बनते ही करवाएंगे उनकी शादी- विजेंदर सिंह
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में विजेंदर सिंह का कहना है कि मैं उनसे पहली बार दो साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान मिला था, उस दौरान मैंने उनसे शादी के बारे में सवाल किया था। वह अब देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उनके प्रधानमंत्री बनते ही उनकी शादी करवाई जाएगी।
प्रियंका गांधी के 'हल्के' बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार
अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी पार्टी कहीं से भी कमजोर प्रत्याशी नहीं उतारती है। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। हकीकत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस, बीजेपी को लाभ पहुंचा रही है।
मसूद अजहर के ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने की 'टाइमिंग' पर कमलनाथ ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मसूद अजहर के वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा हुआ, लेकिन यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि इसका चुनावों से कुछ लेना-देना है भी या नहीं।
यौन शोषण मामले में पहले बार जांच कमेटी के सामने पेश हुए जस्टिस रंजन गोगोई
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने जस्टिस गोगोई के खिलाफ चल रही जांच प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है। महिला के इस फैसले के बाद जस्टिस गोगोई जांच पैनल के सामने पेश हुए। universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.