शनिवार, 18 मई 2019

खाद आपूर्ति अधिकारी पर लगाया आरोप

सहारनपुर ! उचित दर विक्रेता के मनमाने रवैए से पीड़ित ग्रामीणों ने लगाया खाद्य सुरक्षा अपूर्ति के विभागीय अधिकारियों पर उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप!
 तहसील सदर ब्लॉक सरसावा के गांव धूमजेडी जहां खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम पर ग्रामीणों राशन वितरण किए जाने के संबंध में मनमाना रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया ! वही सहारनपुर खाद्य आपूर्ति अधिकारियों पर भी उचित दर विक्रेता से मिलीभगत का आरोप लगाया!
जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के मनमाने तरीके से राशन वितरण करते हैं ! राशन वितरण करने के नाम पर गांव में औचक आकर कुछ ही लोगों को राशन वितरण करके चले जाते हैं ! यूनिट के अनुसार राशन नहीं देते !जिनके इस रवैया से हम ग्रामीण अत्यंत पीड़ित हैं !
अतः हम ग्राममणि चाहते हैं कि हमारे गांव धूमजेडी की उचित दर की दुकान पर उचित दर विक्रेता मोहम्मद असलम के विरुद्ध चुनाव हो!


रिपोर्ट=हाकिम अली 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...