शनिवार, 4 मई 2019

कठोर प्रयास से लाया जाता है सुशासन

कठोर प्रयास से लाया जाता है सुशासन


सभी विरोधी दलों को पता है कि अगर कहीं इस बार भाजपा की सरकार बन गई तो भ्रष्टाचारियों और आतंकवाद को पालने वाले लोगों का नामो निशान मिट जाएगा देश में भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोगों की जगह जेल की सलाखें होंगी! इस कारण भ्रष्टाचारी सहमे हुए हैं और वह किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार नहीं बनने देना चाहते हैं ! वह चाहते हैं देश को मजबूत सरकार न मिले ! क्योंकि जब देश को मजबूत सरकार मिलेगी और मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलेगा तो देश से भ्रष्टाचार अपने आप ही मिट जाएगा! इस कारण ऐसे लोगों ने गठबंधन बनाया है! यहां तक गठबंधन बनाने वाले लोग अपनी जानी दुश्मनी को भूल कर गले मिल गए! करीब दो दशक बाद भाजपा के भय से माया और मुलायम एक मंच पर दिखाई दिए ! मायावती भाजपा से इतना भयभीत दिख रही है कि वह गेस्ट हाउस कांड भुलाकर सपा मे गठबंधन कर लिया ! यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर गौरव राणा ने कहा कि यह हाल बसपा और सपा का नहीं बल्कि जितने भी दल हैं ! सभी भाजपा से भयभीत हैं और गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरे हैं! क्योंकि इन दलों के नेताओं को पता ! उनकी मतदाता के बीच में कोई खास छवि नहीं है!  मतदाता यह नहीं चाह रहे हैं कि ऐसे लोग चुनकर दिल्ली जाये! उनको पता है कि मतदाता दल और दल की नीतियों तथा नीतियों को पसंद नहीं कर रहा है! इस कारण उन्होंने कई दलों को मिलाकर गठबंधन तैयार किया है !उसी गठबंधन का सहारा लेकर, वह भाजपा को हराने के सपने देख रहे हैं! लेकिन जनता को सब पता है! जहां जहां से रुझान आ रहे हैं वहां से यही पता चल रहा है कि भाजपा की लहर है! भाजपा हर गठबंधन पर भारी पड़ रही है! सपा और बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो बुआ और बबुआ मिलकर प्रधान मंत्री बनने के सपने देख रहे हैं !क्या कभी ऐसा संभव है कि मायावती प्रधानमंत्री बन जाएगी ?क्योंकि मायावती और अखिलेश यादव की हकीकत तो सभी जानते हैं !सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं! केवल भाजपा पर आरोप और गलत बयान बाजी करके जनता को गुमराह करना ही उनका मकसद है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना ठाकुर गौरव राणा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि अगर मायावती विकास चाहती है !तो यूपी में उनकी कई बार सरकार बनी यूपी का कितना विकास हुआ ?जब यूपी की जनता ने भाजपा के हाथों में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व सौंपा तो भाजपा ने योगी जैसे विकास पुरुष को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया !योगी ने बड़ी मेहनत करके यूपी की सारी अव्यवस्थाओं को दूर किया ! आज भी लगे हुए हैं !जब योगी को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया गया था तब प्रदेश में गुंडाराज कायम था! कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी !योगी आदित्यनाथ  ने भागीरथ प्रयास किया ,मेहनत की ,तब जाकर यूपी में कानून का राज स्थापित हो सका है !


ठाकुर गौरव राणाuniversalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...