शनिवार, 25 मई 2019

जिला प्रशासन क्या कर रहा है


गाजियाबाद ! लोनी क्षेत्र की राजनीति के रोमांच का यह नजारा इससे पहले आपने नहीं देखा होगा !नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा पर एक दलित महिला ने बलात्कार के साथ अत्याचार का आरोप लगाया है ! महिला थाना दर्ज मामले की तफ्तीश कर रहा है ! जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि महिला ने अधिवक्ता की सहायता से धारा 156/ 3 के अंतर्गत जिला न्यायालय में प्रार्थना देकर प्राथमिकता दर्ज कराई है ! महिला ने आज एक वीडियो वायरल की है ! जिसमें महिला ने पुलिस निरीक्षक पर भी रुपए लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है ! पीड़ित न्यायालय पर पूरा भरोसा जता रही है ! लेकिन जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाकर समझौता करने के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया जा रहा है! पीड़ित की स्थिति दयनीय है ! पीड़ित के कातर भाव से उत्पन्न विक्षोभ को प्रतीत किया जा सकता है!

 वहीं दूसरी तरफ मनोज धामा पंचायत की व्यूह रचना में लगे हैं ! उन्होंने कल बेहटा में महापंचायत बुलाई है! पंचायत बुलाने के पीछे जो भी मंसा रही है! पीड़ित महिला भी पंचायत में पहुंचने की बात कह रही है !पीड़ित महापंचायत में झोली फैलाकर न्याय मांगने जाएगी ! ऐसी अवस्था में महापंचायत के सामने मनोज धामा क्या साबित करना चाहते हैं ?जहां पंच होते हैं वहां परम शक्ति का संचय होता है! ऐसी शक्ति  हमेशा अन्याय के विरुद्ध होती है! महापंचायत मनोज धामा को दूध का धुला साबित नहीं कर पाएगी ! अपने किए का पश्चाताप न करके ,अपने बाहुबल का उपयोग करना न तो उचित है और ना ही बुद्धिमानी !जनता के धन पर डाका डालना भी अपराध है !लेकिन जनता पर अत्याचार करना कौन सी नीति है ?यह सारा नाटक जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और जिला प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...