झोलाछाप डॉक्टर की आई बाढ़
सहारनपुर ! थाना चिलकाना ग्राम चौराकला मैं अवैध रूप से चल रहे नेशनल क्लीनिक जिस के संचालक डॉ0 गुलफान खान के विरुद्धमुख्य चिकित्साधिकारी एवं परिवार कल्याण ने लिया संज्ञान!सरसावा ब्लॉक मे झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़! जिन की बढ़ती आबादी से ग्रामीण क्षेत्रों में घट रही है कहीं ना कहीं घटना ,जो कि स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंक झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े क्लीनिक खोल मरीजों को प्रभावित करने के लिए डिग्री होल्डर बताते हैै! विशाल बोर्ड लगाकर अनेकों बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हैं! भोली-भाली जनता के ठगने के साथ-साथ ही भोली भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ ! ऐसे ही एक झोलाछाप डॉक्टर गुलफाम खान संचालक नेशनल क्लीनिक गांव चोराकला तहसील सदर के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर ने दिए जांच के आदेश !
शहजाद अली universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.