पुष्कर मे क्षत्रिय समाज के 31 जोड़ो का सामुहिक विवाह सम्मेलन कल
राजपुत सभा भवन जयपुर मे 51 जोडे लेंगे 7 फेरे
जयपुर ! क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति पुष्कर कें तत्वाधान मे गुरूवार 16 मई को जयमल कोट मे राजपुत समाज कें 31 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधेगे। समिति कें अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह कडेल ने बताया कि विवाह से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है । कडेल ने क़हा कि क्षत्रिय सामुहिक विवाह समिति व जयमल कोट कें प्रयासो से लगातार 11 वां विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
*जयपुर मे 18 मई को 51 जोड़ेंगे बनेंगे हमसफ़र*
राजपुत सभा भवन जयपुर द्वारा आयोजित पांचवे विवाह सम्मेलन कि भी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा चुका है। बुधवार को सभा अध्यक्ष गिरिराज सिंह लौटवाडा ने बैठक आयोजित कर तैयारियों का जायजा लिया। यहा 51 जोड़ो का विवाह होगा।
गजेन्द्र सिंह राठौड़universalexpress.page
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.