शनिवार, 25 मई 2019

जनता के सापेक्ष

जनमत के सापेक्ष
(संपादकीय)
देश में लोकसभा चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है ! जल्द ही भारत गणराज्य की सरकार जनहित में कार्यरत हो जाएगी ! चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, पश्चिमी बंगाल में होने वाली हिंसा चुनाव आयोग के सामने ,आज भी एक चुनौती के रूप में खड़ी है! चुनाव की निष्पक्ष प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह अंकित स्वरूप होता है! चुनाव आयोग यदि इन सब की पुनरावृति पर पूर्णविराम अंकित नहीं करता है ! तब तक चुनाव आयोग सवालों के कटघरे में खड़ा होता रहेगा ! केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन चुकी है ,मात्र मंत्रियों के विस्तार की औपचारिकता पूर्ण करनी है! हो सकता है आगामी 30 मई को शपथ समारोह आयोजन किया जाए और मंत्रिमंडल का गठन भी कर लिया जाए! देश के सभी राज्यों से भाजपा को खुले मन से स्वीकार किया गया है! जनता भाजपा में अपना, मानव जाति का और देश का हित देख रही है! साथ-साथ जनता की सरकार से ढेर सारी अपेक्षाएं हैं ! देश की आबादी को नियंत्रित करना, देश में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देना ,व्यावसायिक दर को बढ़ावा देना और विश्व स्तरीय मंच पर सहभागिता आदि ! घर की चौखट से लकीर, खुले आसमान और गहरे समुंदर से जुड़ी जनता की जरूरतों को पूरा करना या ऐसे विषयों पर मंथन करना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए ! मोदी नेतृत्व में यह सरकार अपने कार्यकाल में देश और देशवासियों को किस दिशा में ले जाएगी? जन जन की पीड़ा का आभास कर पाएगी, आभासी बनकर कार्य करेगी ?जनता को जनार्दन कहा जाता है ! जनता ने निर्णय कर दिया है !अब सरकार जनता के लिए क्या करती है ,और क्या नहीं कर पाती है ?जनता को राष्ट्रीय और वैश्वीकरण की मुख्यधारा से जोड़ने में किस हद तक सफल हो पाती है?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...