मंगलवार, 14 मई 2019

जनता इंडिया फर्स्ट वालों को चुनेगी:मोदी

फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है देश: पीएम मोदी


चंडीगढ़ ! जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि देश मजबूर सरकार नहीं बल्कि बुलंद हौसले वाली मजबूत सरकार चुन रहा है। देश फैमिली फर्स्ट के बजाए इंडिया फर्स्ट वालों को चुन रहा है। देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घर में घुसकर मारने वालों को चुन रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटियों ने हमारी हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है। कांग्रेस और उसके दरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है। ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है? आज भारत डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।


पीएम ने कहा कि 8 करोड़ फर्जी लोगों के नाम से जो बिचौलिए मालामाल होते थे, आए दिन मलाई खाते थे, इन सबकी दुकानें इस चौकीदार ने बंद कर दी हैं। हमारी सरकार का डीबीटी है- डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर महामिलावटी लोगों का डीबीटी है- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर। जिन लोगों ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास आज नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है।universalexpress.page


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...