इलाहाबाद में किया चुनाव प्रचार- प्रसार
हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रयागराज (इलाहाबाद) लोकसभा क्षेत्र जिला-प्रयागराज (इलाहाबाद) प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में जिला-प्रयागराज (इलाहाबाद) के मेजा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों-बारा दशरथपुर, पकरी, लेहड़ी, धुरिया शेवार, देवापुर,भींगारी, डहोरिया आदि में जनसभा एवं जनसम्पर्क कर वोट मांगे और भाजपा को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को जिताने की अपील की, प्रयागराज (इलाहाबाद) के सुधाकर शुक्ला (मण्डल अध्यक्ष), राममूर्ति दुबे (सेक्टर संयोजक), राजीव कान्त मिश्रा (कोषाध्यक्ष), नीरज मिश्रा (जिला महामंत्री), अरविन्द कुमार ,अजय भास्कर , गोलू भाई आदि जिला-प्रयागराज (इलाहाबाद) लोकसभा क्षेत्र-52 एवं विधानसभा क्षेत्र-मेजा प्रयागराज (इलाहाबाद) के वरिष्ठ कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.