उदयपुर में हनी ट्रैप कर पेट्रोल पंप मालिक को ब्लैक मेल करने का मामला सामने आया है
उदयपुर ! शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने मौके से ही 11 लाख रुपये की फिरौती लेते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में पुलिस ने दो वकीलों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मामले के जांच कर रहे है, महिला ब्लैक मेल कर रही थी, इसमें वकीलों का क्या इंवॉलमेंट है, पूछताछ कर रहे है.
जानकारी के मुताबिक महिलाओं ने पहले पेट्रोल पंप मालिक को झांसे में लिया और फिर उसके कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. मामला संज्ञान में आने पर एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने दोनों महिलाओं के मौके से रुपये लेते हुए ट्रेप करने की योजना बनाईं. पुलिस ने कई टीमें बनाई और महिला थाने के आसपास के इलाके में घेरा बंदी की.
कार्रवाई के दौरान महिलाओं और 2 वकीलों को मौके से थाने लाया गया. महिलाओ को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस इस मामले में और भी पूछताछ कर अन्य मामलों को भी सामने लाने को कोशिश में जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक उदयपुर शहर में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं. ये अमीर व्यावसाइयों के यहां महिला को प्लांट करते हैं. महिला व्यवसायी के साथ इनटीमेट होती है और रिकॉर्डिग करती है. इसके बाद व्यवसायी को ब्लैकमेल करना शुरू किया जाता है. इसमे थाना पुलिस भी शामिल होती है. थाने पर रिपोर्ट आई है यह कहकर व्यवसायी को धमकाया जाता है, और राजीनामा का दबाव डाला जाता है. फिर वकील सौदा कर पैसे मांगते है. अक्सर व्यावसायी बदनामी के डर मोटी रकम दे देते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.