रविवार, 12 मई 2019

गाजियाबाद जेल में बंद 6 फर्स्ट 2 सेकंड

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उत्तीर्ण बंदियों का
परमार्थ समिति ने किया उत्साह वर्धन
अधीक्षक-दधिराम मौर्य ने जताया अभार
जेल में हाई स्कूल में 6 प्रथम श्रेणी व 2 बंदी द्वितीय श्रेणी लाए


गाजियाबाद। परमार्थ समिति द्वारा इस वर्ष भी जिला कारागार में जाकर जेल प्रांगण मे ही उन बंदियों के लिये एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिन्होंने जेल में बन्द रहते हुए इस वर्ष उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड के माध्यम से एक कीर्तिमान स्थापित किया। परमार्थ समिति द्वारा सर्वप्रथम जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य व अजय गुप्ता द्वारा स्मति चिन्ह एवं पुष्पाहार से स्वागत किया।
वेदप्रकाश गर्ग (खादी वाले) अरुण गर्ग (रघुवंश मैटल), डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान (उपाध्यक्ष), परमार्थ समिति द्वारा जेल कारापाल आन्नद कुमार शुक्ल को स्मृति चिन्ह, शॉल व पुष्पहार भेंट किए गए।
जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य के हाथों हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अब्दुल कलाम दानिश, मंजूर, मो. गुलशन, मौ. मुकीम, नदीम, सोनु कुमार सुनील कुमार को जब माला व प्रशस्ति पत्र देकर इन मेधावी बंदियों को प्रोत्साहित किया तो सारा हॉल तालियों से गूंज उठा। हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में पास मौ. अलीम व रवि कुमार को भी स्मृति चिन्ह तथा माला भेंट की गई।
इसके अतिरिक्त इंटर में द्वितीय श्रेणी में पास दस बंदियों को भी स्मृति चिन्ह पुष्पहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उप कारापाल राजेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सिद्धार्थ, अजय कुमार सिंह, शिक्षक मौ. अफजल अहमद व 10 शिक्षामित्रों को को भी परमार्थ समिति की ओर से आर.पी. बंसल, अरुण त्यागी लोकेश सिंघल, डी.के. मित्तल, हरीश मोहन गर्ग, वी.के. सिंघल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे अनेक कैदियों ने अपनी भजन मंडली बनाई हुई है। जिन्होंने सुंदर-सुंदर भजन सुनाए। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने अपने संबोधन में बंदियों को कहा कि आज आपने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान अपने परिश्रम के बल पर हासिल करके, यह संकेत दे दिया है कि आप अब इस कारागार से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर अच्छा जीवन बिताएंगे। जेल अधीक्षक दधिराम मौर्य ने परमार्थ समिति का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इन बंदियों को जेल में आकर प्रोत्साहित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...