रविवार, 5 मई 2019

एसटीएफ टीम ने नाजायज़ धन किया जप्त

एसटीएफ टीम ने सीतामऊ रोड से किये 12 लाख 74 हजार जप्त


मंदसौर ! लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस जब्ती के बारे में जानकारी देते हुए व्यय लेखा के सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय सिंह नरेठी एवं श्री अश्विनी कटारिया द्वारा बताया गया कि, थाना नई आबादी क्षेत्र मंदसौर की एसटीएफ टीम के मजिस्ट्रेट श्री एम एल चौहान द्वारा कार्यवाही कर लाभमुनी चिकित्सालय सीतामऊ रोड मंदसौर से इंडिगो सीएस कार एमएच 03, 13सी - 9306 से 12 लाख 74 हजार जप्त किये। यह धनराशि महिंद्रा कोटक बैंक पिपलिया मंडी से वसूली की गई थी। उक्त राशि को फिलहाल जप्ती कर ली गयी है। इस राशि को जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में जमा कर लिया गया है। इसके आगे की कार्यवाही लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नियमानुसार की जाएगी।universalexpress.page 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...