EXIT POLL - रेश राघानी
चारों तरफ जहां टीवी चैनल ऑन करो वहीं पर लोकसभा चुनाव के आने वाले नतीजों का विश्लेषण चल रहा है। हर टीवी चैनल के पास अपना अपना तरीका है एग्जिट पोल की भविष्यवाणी हेतु सर्वे का। कोई किसी एजेंसी से सर्वे करवाता है। तो कोई वोटरों में से कुछ तादाद का जनमत संग्रह करके एग्जिट पोल के नतीजे पेश करता है ।
*टीम होराइजन हिंद ने इस लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार 15 दिन तक , सोशल मीडिया पर चल रहे लगभग सभी राजनीतिक दलों की प्रदेश इकाई के, बने हुए सोशल मीडिया पेजिस से जुड़े युवाओं के रुख का अध्यन किया है । क्योंकि आज देश की जनसंख्या का लगभग 52 प्रतिशत भाग 18 से 35 साल की उम्र का युवा है। इस युवा वर्ग के मानस का पता उनके फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से चल रहा है। इसी पर आधारित इस एग्जिट पोल में हम किस हद तक यथार्थ के धरातल तक पहुंच पाए हैं ? इसका फैसला आने वाला चुनावी परिणाम करेगा।
नरेश राघानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.